seema haider dance training madhuri dixit seema pakistan childhood story seema dance video

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Seema Haider dance video: चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर सोशल मीडिया पर स्टार बन गई है। एक तरफ जहां उसकी और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बन रही है तो वहीं दूसरी ओर सीमा के रील्स आए दिन वायरल होते रहते हैं। सीमा अब सिंदूर लगाए भारतीय परिधान में दिखती है। उसका दावा है कि मुस्लिम धर्म त्याग कर वो हिंदू धर्म अपना ली है। उसे अब हजारों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। सीमा अपने फॉलोवर्स के लिए डांस वीडियो डालती है। लोग जमकर उसकी तारीफ करते हैं। ऐसे में एक रिपोर्टर ने पूछा कि आखिर सीमा ने डांस करना कहां से सीखा?

माधुरी दीक्षित से सीखा डांस!

रिपोर्टर ने पूछा, ‘सीमा इतना अच्छा नाच लेती हैं तो आखिर उन्होंने डांस कहां से सीखा?’ मुस्कुराते हुए सीमा ने कहा, ‘मैं बचपन से ही माधुरी दीक्षित को फॉलो करती आ रही हूं। माधुरी जी मेरी फेवरेट रही हैं। डांस के पीछे मैं बचपन में बहुत मार भी खाई हूं। मेरे छोटे चाचा को डांस देख कर गुस्सा लगता था। वो डांस देख चिढ़ जाते थे इसलिए मैं छिप-छिप कर कमरे में डांस करती थी। माधुरी जी की मैं बहुत बड़ी फैन हूं। उनकी हर डांस स्टेप को मैं फॉलो कर लेती हूं और मुझे यकीन है कि मैं वो कर भी लेती हूं।’

सचिन संग ऑन कैमरा रोमांटिक होने वाली बात पर भी बोली

बीते दिनों सीमा और सचिन का एक वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो में सचिन सीमा के कान के पास कुछ बोलता हुआ नजर आया। हालांकि वीडियो देख कर ऐसा भी लगा कि सचिन ऑन कैमरा सीमा के साथ रोमांटिक हो रहा है। इसे लेकर जब रिपोर्टर ने सवाल पूछा तब सीमा ने कहा, ‘हम हंसी-मजाक करते रहते हैं। वो मेरे कान में एक बात बता रहे थे। मैं हंस कर पीछे हो गई। वो किस नहीं कर रहे थे। हम दोनों को पता था कि लाइव चल रहा है, हम बच्चे नहीं हैं। ऐसा कोई सीन नहीं था, रोमांटिक होने वाली बात झूठी है।’

गौरतलब है कि अवैध तरीके से सीमा ग्रेटर नोएडा आ गई है। कई जांच एजेंसियां सीमा केस की तहकीकात कर रही हैं। सीमा ने भारतीय नागरिकता की मांग की है। वो सचिन के साथ ही जीने-मरने की बात कर रही है। बीते दिनों एक इंटरव्यू में उसने कहा था कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो वहां उसे मार डाला जाएगा।

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *