pathaan shahrukh khan will save salman khan in sholay style here is interesting detail about tiger 3 cameo – Entertainment News India

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

टाइगर 3 का टीजर मैसेज देखने के बाद सलमान खान के फैन्स सुपर एक्साइटेड हैं। वहीं शाहरुख खान के चाहनेवाले भी उनके कैमियो की डिटेल जानना चाहते हैं। पठान में सलमान खान का कैमियो देखकर लोगों को मजा आ गया था। इनफैक्ट कई लोगों को मूवी का बेस्ट पार्ट वही 15 मिनट लगे थे जिनमें शाहरुख और सलमान साथ में दिखाए गए थे। अब टाइगर 3 में पठान का कैमियो रखकर आदित्य चोपड़ा ने सलमान और शाहरुख दोनों के फैन्स को थिएटर में बुलाने की व्यवस्था कर ली है। यहां जानें टाइगर 3 में शाहरुख खान के कैमियो की क्या डिटेल सामने आई है।

अविनाश को जेल से भगाएगा पठान

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 की कहानी की झलक लोगों को टीजर से मिल चुकी है। इसमें सलमान खान ने बताया है कि वह अविनाश सिंह राठौर के रोल में होंगे जिन पर देशद्रोह का इल्जाम लगा है। इस फिल्म में शाहरुख खान एक अहम भूमिका निभा रहे हैं जिसे मूवी का हाइलाइट माना जा रहा है। टाइगर 3 में शाहरुख खान पठान के रोल में अविनाश राठौर को बचाने आएंगे। यह खबरें पहले भी आ चुकी हैं कि शाहरुख सलमान को जेल में सेंध लगाकर बाहर निकालेंगे। रिपोर्ट्स ये भी थीं कि यह जेल पाकिस्तान में होगी।

टाइगर को ठहराा गया गद्दार तो मदद के लिए आएगा पठान

लोगों को याद आएगी शोले

इसके साथ एक इंट्रेस्टिंग डिटेल और सामने आई है कि शाहरुख और सलमान खान शोले का सीन रीक्रिएट करेंगे। इसमें शाहरुख खान एक बाइक चलाएंगे और सलमान खान उसकी साइड कार में बैठे होंगे जैसे अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र दिखाए गए थे। टीजर के सीन में एक जीप दिखाई गई है जिसमें दो गन्स थीं। इसे देखकर भी लोग कयास लगा रहे हैं कि इस जीप में शाहरुख और सलमान साथ में बैठकर दुश्मनों पर गोलियां चलाएंगे। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान का कैमियो फिल्म में 25 मिनट का होगा। 

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *