jewellery shop 24 crore theft in delhi how lokesh from chhattisgarh arrested

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी ‘सोना चोरी’ को अंजाम देने वाले आखिरकार गिरफ्त में आ चुके हैं। दिल्ली के भोगल में ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ रुपए मूल्य के गहने चोरी करने के बाद आरोपी छत्तीसगढ़ भाग गया था। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग पुलिस की टीमों के साथ मिलकर मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली में वारदात को अंजाम देने के बाद लोकेश दुर्ग जिले में भिलाई के स्मृति नगर में छिपा था। आरोपी के कब्जे से 18 किलो सोना और हीरा बरामद किया गया है। लोकेश के साथी शिवा चंद्रवंशी को बिलासपुर पुलिस ने कवर्धा से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 23 लाख के जेवर जब्त किए गए हैं। आरोपी पहले भी भिलाई के पारख ज्वेलर्स में हुई बड़ी चोरी में गिरफ्तार हो चुका है। 

कैसे पकड़ा गया लोकेश

बिलासपुर में 7 चोरियों के मामले में फरार चल रहे शातिर चोर लोकेश श्रीवास के दुर्ग में छिपे होने की जानकारी बिलासपुर पुलिस को मिली थी। बिलासपुर पुलिस की टीम को लोकेश श्रीवास की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया था। एसपी संतोष सिंह ने बताया कि आरोपी लोकेश श्रीवास दुर्ग जिले के स्मृतिनगर थाना क्षेत्र के एक घर में छिपा हुआ था। लोकेशन पता चलते ही लोकल दुर्ग और रायपुर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी लोकेश श्रीवास के मकान की तलाशी लेने पर बिलासपुर में हुई चोरी के 12.50 लाख के सामान मिले। तलाशी में साढ़े 18 किलो सोना और हीरे के ज्वेलरी भी मिले हैं। पुलिस ने जब इसके बारे में पूछा तो उसने कबूल किया कि दिल्ली के जंगपुरा में उसी ने चोरी की थी।

कमरे में था सोने और हीरे का ढेर, छत्तीसगढ़ से पकड़े दिल्ली के 2 महाचोर

ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाता रहा है लोकेश

लोकेश श्रीवास आदतन अपराधी है। वह चोरी की कई घटनाओं में गिरफ्तार हो चुका है और जेल भी जा चुका है। उसने दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कवर्धा सहित प्रदेश में कई चोरी की वारदात को अंजाम दिया। भिलाई के पारख ज्वेलरी शाप में उसने करोड़ों रुपये के ज्वेलरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वह हर बार चोरी करके जेल जाता है और जेल से छूटने के बाद फिर चोरी करता है। आरोपी लोकेश श्रीवास हर बार ज्वेलरी शॉप को ही अपना निशाना बनाता है। आरोपी दिल्ली में बड़ी चोरी को अंजाम देकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में छिपा था। लोकेश श्रीवास और शिवा चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर बिलासपुर पुलिस ले गई है। आरोपियों से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस भी छत्तीसगढ़ आई हुई है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को और भी मामलों के खुलासा होने की उम्मीद है।

(रिपोर्ट-संदीप दीवान)

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *