IAF Bhopal airshow Tejas Chinook and Sukhoi performing stunts in the biggest airshow VIDEO

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Bhopal Airshow: भारतीय वायु सेना (IAF) अपनी 91वीं वर्षगांठ मना रही है। इस दौरान वायु सेना ने मध्य प्रदेश के भोपाल में एयरशो का प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भोपाल की भोजताल लेक के आसमान में वायु सेना के लड़ाकू विमान अपना करतब दिखा रहे हैं। भोपाल में एयरशो के दौरान रोमांचकारी एरोबेटिक प्रदर्शन के साथ देश की वायु शक्ति का प्रदर्शन किया गया। इस एयरशो में वायु सेना के 65 लड़ाकू विमान शामिल हो रहे हैं। जिन्हें आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से लॉन्च किया जा रहा है।

ये लड़ाकू विमान दिखा रहे करतब

भोपाल में चल रहे देश के सबसे बड़े एयरशो में वायु सेना के कई फाइटर प्लेन अपना करतब दिखा रहे हैं। इनमें एयरफोर्स की चिनूक, सुखोई के साथ ही तेजस भी अपने करतब से लोगों को चकित कर रहे हैं।

भोपाल में आयोजित इस एयरशो का मकसद है बच्चों और लोगों में वायु सेना के प्रति रूझान कैसे बढ़ाया जाए। भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित इस एयरशो में लड़ाकू विमानों को चला रहे पायलटों ने अपने करतब से शो के गवाह बने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस दौरान वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी इस एयरशो को देखने पहुंची थी। इस भीड़ में बच्चे भी काफी संख्या में शामिल रहे।

भोपाल के पयालटों ने भी दिखाया आसमान में करतब

भोपाल का भोजताल लेक आज देश के सबसे बड़े एयरशो का गवाह बना। इस एयरशो में गाजियबाद, ग्वालियर और आगरा एयरबेस के अलावा भोपाल के पायलटों ने भी अपना करतब दिखाया। इस दौरान भारतीय वायु सेना के 65 लड़ाकू विमानों ने आसमान में अपना करतब दिखाया। इस दौरान चिनूक, सुखोई और तेजस के अलावा चेतक विमान भी आसमान में अपना करतब दिखाते हुए उडे़। इस दौरान सभी की निगाहें एकटक आसमान की ओर तकती रहीं। इस दौरान आसमान में धुआं उड़ाते हुए लड़ाकू विमान लगातार आते-जाते रहे।

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *