Here is a list of Upcoming Smartphones In October 2023 From Google To Oneplus – Tech news hindi

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अगले महीने से फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। आपके फेस्टिवल को और मजेदार बनाने के लिए अगले महीने अक्टूबर में आ रहे धाकड़ फीचर्स वाले स्मार्टफोन। काफी कंपनियों ने स्मार्टफोन लॉन्च के बारे में कंफर्म किया है और वहीं कुछ स्मार्टफोन की जानकारी लीक्स से मिली है। यदि आप भी नए स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं कि अक्टूबर में कौनसे स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं और इनमें आपको क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे।

 

अक्टूबर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन 

Vivo V29 Pro

Vivo की V29 सीरीज़ 4 अक्टूबर भारत में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन Vivo V29 and V29 Pro शामिल होंगे। V29 सीरीज़ के एक फ़ोन में प्राइमरी 50MP का कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ आएगा और एक कैमरा के लिए Sony IMX663 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें तीसरा कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। Vivo V29 में 6.78-इंच की फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। फ़ोन में Snapdragon 778G चिपसेट आके के आसार हैं और साथ में 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिल सकती है। इसकी बैटरी 4600mAh की हो सकती है। 

 

Flipkart Sale: मात्र ₹6499 में खरीदें Samsung का सबसे ज्यादा बिकने वाला बजट फोन

 

OnePlus Open

OnePlus का फोल्डेबल फोन OnePlus Open 19 अक्टूबर 2023 में भारत में लॉन्च हो सकता है। OnePlus Open और Oppo Find N3 में काफी समानताएं हो सकती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, ये फ़ोन Find N3 का रिब्रांडेड वर्ज़न भी हो सकता है। OnePlus Open में मुख्य स्क्रीन 7.8 इंच की हो सकती है और फोल्ड होने पर 6.3 इंच की AMOLED डिस्प्ले हो सकती है। इस फोल्डेबल फ़ोन में Hasselbald का ही कैमरा सेटअप है। इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 64MP का टेलीफोटो लेंस रियर पैनल पर आने के कयास लगाए जा रहे हैं। सेल्फी के लिए कवर स्क्रीन पर 32MP का और मुख्य डिस्प्ले पर 20MP का कैमरा मिल सकता है। 

 

Tecno Phantom V Flip

भारत का सबसे सस्ता फोल्डेबल फ़ोन Tecno का Phantom V Flip भी इसी महीने लॉन्च होने वाला है। ये 5G फ्लिप फ़ोन 22 सितंबर को भारत में 49,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ है। हालांकि इसकी पहली सेल 1 अक्टूबर 2023 को दोपहर 12 बजे है। Tecno Phantom V Flip में केवल एक स्टोरेज वैरिएंट (8GB + 256GB) है और इसकी कीमत ₹49,999 है। Phantom V Flip में 6.9-इंच की फुल एचडी+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है और बाहर की तरफ 1.32-इंच की AMOLED डिस्प्ले है। फोन में 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए मुख्य स्क्रीन पर 32MP का सेंसर मौजूद है। इस फ्लिप फ़ोन में 4500mAh की बैटरी मौजूद है और ये 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

 

Redmi Note 13 5G

Redmi Note 13 सीरीज हाल ही में चीन में लॉन्च हुई है। खबर है कि ये फ़ोन 23 अक्टूबर 2023 को भारत में लॉन्च हो सकता है। Mediatek Dimensity 6080 चिपसेट के साथ आने वाले Redmi Note 13 5G में 6.6-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में अधिकतम 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के विकल्प मिलेंगे। फोन में आपको 108MP का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। साथ में केवल 2MP का डेप्थ सेंसर है, अल्ट्रा वाइड लेंस यहां नहीं मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का पंच-होल सेंसर है। 

 

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन 4 अक्टूबर को विश्व स्तर पर लॉन्च होंगे। Pixel 8 और Pixel 8 Pro में इस बार और भी बेहतर कैमरा अपग्रेड मिल सकते हैं। Pixel 8 और Pixel 8 Pro में 6.2-इंच और 6.7 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती हैं। Pixel 8 में जहां 50MP + 12MP के ड्यूल रियर कैमरा होगा, वहीं Pixel 8 Pro में 50MP+ 48MP + 48MP के तीन रियर कैमरा आ सकते हैं। जबकि सेल्फी के लिए दोनों में 10.5MP का सेंसर आने की सम्भावना है। Pro मॉडल में टेलीफ़ोटो सेंसर और बेहतर हो सकता है, जिसके साथ 30x ज़ूम तक फोटो ली जा सकती है।

 

iPhone 15 Pro सीरीज के इस फोन में है दुनिया का सबसे तगड़ा कैमरा, DxOMark ने किया खुलासा

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *