[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
रॉ सॉल्ट को रिफाइन करने के बिजनेस से जुड़ी कंपनी गोयल सॉल्ट के आईपीओ (Goyal Salt IPO) पर निवेशक जमकर पैसे लगा रहे हैं। गोयल सॉल्ट का आईपीओ अब तक करीब 115 गुना सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका अभी बचा है। इनवेस्टर्स 3 अक्टूबर तक गोयल सॉल्ट के आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं। ग्रे मार्केट भी गोयल सॉल्ट के आईपीओ पर बुलिश है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 53 पर्सेंट के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
36-38 रुपये है IPO का प्राइस बैंड, 20 रुपये पहुंचा GMP
गोयल सॉल्ट के आईपीओ (Goyal Salt IPO) का प्राइस बैंड 36-38 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर गोयल सॉल्ट के शेयर 38 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 22 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम बना रहता है तो कंपनी के शेयर 58 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन 50 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Tata की दिग्गज कंपनी देने जा रही है डिविडेंड! रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान
114.87 गुना सब्सक्राइब हुआ कंपनी का आईपीओ
गोयल सॉल्ट का आईपीओ (Goyal Salt IPO) टोटल 114.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 184.47 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 85.80 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 9.62 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 18.63 करोड़ रुपये का है। गोयल सॉल्ट के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 3000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 114,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा।
यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्रालय से ड्रोन कंपनी को मिल रहे ऑर्डर, अब शेयर कराएगा मुनाफा!
[ad_2]