google pixel watch 2 launched in india get in just rs 19999 via offer here how – Tech news hindi

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Google ने अपनी नई Pixel Watch 2 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में ये गूगल की पहली स्मार्टवॉच है। दरअसल, कंपनी ने अपने Made By Google में मोस्ट अवेटेड Google Pixel 8 सीरीज स्मार्टफोन के साथ अपनी नई वॉच और बड्स को लॉन्च किया है। नई पिक्सेल वॉच 2, अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई नए अपग्रेड के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि नई वॉच एडवांस्ड हार्ट रेट ट्रैकिंग के रूप में फिटबिट के साथ अधिक इंटिग्रेशन लाता है, जिसके पहले से कहीं ज्यादा सटीक होने का दावा किया गया है। भारत में कितनी है नई वॉच की कीमत और क्या है खास और आप कैसे इसे 20 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

Google Pixel Watch 2 की कीमत

नई Google Pixel Watch 2 की भारत में कीमत 39,990 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत जो लोग नया Pixel 8 खरीदेंगे उन्हें यह स्मार्टवॉच रियायती कीमत पर मिल सकेगी, जिसके इसके बाद इसकी कीमत घटकर 19,999 रुपये हो जाएगी। Pixel Watch 2 को पॉलिश्ड सिल्वर/बे, मैट ब्लैक/ओब्सीडियन और अन्य कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। स्मार्टवॉच आज से ही भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

Google Pixel Watch 2 के फीचर्स

Google Pixel Watch 2 का डिजाइन पुराने मॉडल के समान ही दिखता है। यह OLED स्क्रीन के साथ आती है लेकिन सबसे बड़ा बदलाव यह है कि वॉच नई चिपसेट के साथ आती है। वॉच में 1.2 इंच का डिस्प्ले है और इसका डायल साइज 41 एमएम है। सामने की तरफ प्लेन, स्मूद ग्लास है। आप वॉच को अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं। इसमें इंटरचेंबेल स्ट्रैप मिलते हैं, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं और इसमें फर्स्ट पार्ट ऑप्शन के रेंज भी शामिल है।

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *