Asian Games 2023 Day 5 Live Updates India Medal tally Live Score 28th September India Schedule results at hangzhou

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Asian Games 2023 Day 5 Live Updates: भारतीय निशानेबाजों ने एशियन गेम्स के चौथे दिन शूटिंग रेंज में दबदबा बनाते हुए दो स्वर्ण सहित सात पदक अपने नाम किये और भारतीय पाल नौकायन खिलाड़ी विष्णु सरवनन ने पुरूषों की डिंगी आईएलसीए 7 स्पर्धा में देश को पहला कांस्य पदक दिलाया जबकि प्रतिभाशाली वुशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया। भारत के इस तरह चौथे दिन पांच स्वर्ण, सात रजत और 10 कांस्य से कुल 22 पदक हो गए हैं। निशानेबाजी ने अभी तक तीन स्वर्ण सहित 12 पदक जीत लिये हैं और देश 2018 खेलों में अपने निशानेबाजी प्रदर्शन में सुधार कर चुका है जहां उसने नौ पदक जीते थे। रोशिबिना ने वियतनाम की थि थु एनगुएन को 2-0 से हराकर 60 किग्रा के फाइनल में प्रवेश किया इस स्पर्धा में कम से कम रजत पदक पक्का हो गया।

India Day-5 Asian Games LIVE-

6:40 AM: Asian Games 2023 Live Updates- बैडमिंटन में हम महिला एकल इवेंट से शुरुआत करेंगे, जिसमें भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु का सामना मंगोलिया की गणबातर से होगा।

6:20 AM: Asian Games 2023 Live Updates- शूटिंग में भारत के अनंतजीत सिंह नरूका और गनेमत सेखों स्कीट मिक्स्ड टीम में 06:30 बजे से एक्शन में होंगे। यह क्वालीफिकेशन राउंड होगा।

5:55 AM: Asian Games 2023 Live Updates- सभी की निगाहें आज के दिन रोशिबिना देवी नाओरेम पर होंगी जो महिलाओं के 60 किग्रा फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगी। गोल्ड मेडल मैच में उनका सामना चीन की जियाओवेई वू से होगा।

5:35 AM: Asian Games 2023 Live Updates- एशियन गेम्स के 5वें दिन का आगाज भारत बैडमिंटन इवेंट से करेगा। महिला टीम का सामना आज मंगोलिया से होना है।

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *