[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
ऐपल (Apple) ने iPhone 15 Pro में आ रही हीटिंग की समस्या को स्वीकार किया है। कंपनी ने फोर्ब्स से कहा कि नया आईफोन सेटअप या रीस्टोर होने के कुछ दिन बाद उम्मीद से ज्यादा हीट हो रहे हैं। कंपनी के अनुसार फोन बढ़ी हुई बैकग्राउंड ऐक्टिविटी के कारण गर्म हो रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि इंस्टाग्राम, उबर, ऐस्फाल्ट 9 जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स भी नए आईफोन्स को ओवरहीट करने का काम करते हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम ने हीटिंग इशू को खत्म करने के लिए 27 सितंबर को एक अपडेट रोलआउट किया था। वहीं, ऐपल दूसरे ऐप्स के साथ भी हीटिंग इशू को खत्म करने के लिए काम कर रहा है।
iOS 17 में भी मिला बग
बताया जा रहा है कि कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स के लेटेस्ट अपडेट आईफोन्स को ओवरहीट कर रहे हैं। कंपनी ने आगे कहा कि उसे iOS 17 में भी एक बग मिला है, जो कुछ यूजर्स के डिवाइसेज में समस्या पैदा कर रहा है। इसे कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए ठीक करेगी। उम्मीद की जा रही है कि यह अपडेट जल्द ही रोलआउट होगा।
फोन्स को हाथ में पकड़ना मुश्किल
कंपनी ने कुछ हफ्तों पहले ही मार्केट में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया था। ये दोनों आईफोन नई टाइटेनियम बिल्ड क्वॉलिटी और A17 प्रो चिपसेट के साथ आते हैं। जबर्दस्त फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी के बाद भी यूजर्स को नए आईफोन्स के प्रो वेरिएंट में ओवरहीटिंग की समस्या आने लगी। कुछ यूजर्स ने यहां तक कहा कि हीट होने के कारण फोन को हाथ में पकड़े रहना भी मुश्किल हो गया था।
थर्मल सिस्टम डिजाइन में गड़बड़ी
कुछ दिन पहले ऐपल ऐनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने मीडियम पर एक पोस्ट में कहा कि आईफोन 15 प्रो के हीट होने की वजह नए A17 प्रो चिपसेट का TSMC 3nm प्रोसेस नहीं है। ऐपल ऐनालिस्ट के अनुसार कंपनी ने आईफोन 15 प्रो को लाइट वेट रखने के लिए थर्मल सिस्टम डिजाइन के साथ कॉम्प्रोमाइज किया है और इसी कारण फोन्स ओवरहीट हो रहे हैं।
गजब ऑफर! सैमसंग की वेबसाइट से खरीदें 5G फोन, 9 हजार रुपये का फायदा
(Photo: tomsguide)
[ad_2]