Akasa airline pilot crisis stops flights on 8 routes reduces service on 10 others – Business News India

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Akasa pilot crisis: प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन अकासा एयर संकट के दौर से गुजर रही है। अकासा एयर से अचानक पायलटों के इस्तीफे का असर एयरलाइन की उड़ान सेवाएं पर भी देखने को मिल रही है। जुलाई से अब तक अकासा एयर ने 10 मार्गों पर अपनी सेवा कम कर दी है और आठ अन्य पर उड़ानें बंद कर दी हैं।

किस रूट पर ठप है उड़ान: एविएशन एनालिटिक्स फर्म सीरियम के डेटा रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन की प्रति सप्ताह उड़ानें जून में 945 से घटकर अक्टूबर में 754 हो गईं। अकासा एयर वर्तमान में 34 मार्गों पर उड़ानें संचालित करती है। रिपोर्ट के मुताबिक जून और अक्टूबर के बीच, अकासा एयर ने अहमदाबाद-कोच्चि, अहमदाबाद-हैदराबाद, अहमदाबाद-पुणे, बेंगलुरु-हैदराबाद, बेंगलुरु-चेन्नई, कोच्चि-हैदराबाद, गोवा-लखनऊ और गोवा-हैदराबाद रूट पर उड़ान सेवाएं बंद कर दी है।

बता दें कि जुलाई और सितंबर के बीच 43 पायलटों ने अपनी अनिवार्य नोटिस अवधि को पूरा किए बिना अकासा एयर को छोड़ दिया है। कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से इन सभी को छह महीने से एक वर्ष तक के नोटिस पीरियड को सर्व करना था। इसके खिलाफ अकासा ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। एयरलाइन ने पर्याप्त मुआवजे की मांग करते हुए 43 में से पांच पायलट के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में कानूनी कार्रवाई शुरू की है। वहीं, एविएशन को रेग्युलेट करने वाली संस्था डीजीसीए से भी कार्रवाई की मांग की है। अकासा एयरलाइन के पास वर्तमान में 30 विमानों का बेड़ा है, सभी B737 मैक्स विमान हैं।

किस रूट में उड़ान सेवाएं कम: डेटा के मुताबिक, जून और अक्टूबर के बीच, एयरलाइन ने दिल्ली-हैदराबाद, गोवा-बेंगलुरु, कोच्चि-बेंगलुरु, अहमदाबाद-बेंगलुरु और मुंबई-कोच्चि सहित 10 मार्गों पर उड़ानें काफी कम कर दी हैं। गोवा-बेंगलुरु मार्ग पर एयरलाइन ने जून में प्रति सप्ताह लगभग 45 उड़ानें निर्धारित की थीं जो अक्टूबर में घटाकर 12 प्रति सप्ताह कर दिया गया।

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *