after indecent remarks on Danish Ali now bjp make Ramesh Bidhuri in charge of Tonk district rajasthan

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Ramesh Bidhuri : हाल ही में संसद में बसपा सांसद दानिश अली पर विवादित टिप्पणी कर चर्चा में आए भाजपा सासंद रमेश बिधूड़ी को अब बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी राज्य राजस्थान में रमेश बिधूड़ी को यह जिम्मेदारी दी है। बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को टोंक जिला का प्रभारी नियुक्त कर दिया है। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। कयास यह लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट टोंक जिले से राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, पायलट को लेकर अभी यह बात स्पष्ट नहीं है। इस बीच बीजेपी ने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक जिले का जिम्मा सौंप दिया है। 

टोंक जिला को सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इस वक्त चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं। रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं। टोंक जिले को लेकर हाल ही में सचिन पायलट ने यह भी कहा था कि टोंक पर सभी की नजर है। लेकिन उन्हें विश्वास है कि जनता इस बार पिछली बार से ज्यादा वोट देकर अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देगी। जाहिर है ऐसे में बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को यहां से उतारकर कांग्रेस को चुनौती देने की कोशिश की है।

बीजेपी की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी मिलते ही रमेश बिधूड़ी ऐक्शन में भी नजर आए। जयपुर में रमेश बिधूड़ी ने टोंक की समन्वय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान रमेश बिधूड़ी ने संगठनात्मक कार्यों और चुनाव की तैयारियों के साथ सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों की भी जानकारी ली। 

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *