[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज तो 5 अक्टूबर से होना है, लेकिन दुनिया भर में अभी से क्रिकेट का क्रेज सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप मैचों को भी लोग पूरी तल्लीनता से देख रहे हैं। आज से शुरू हुए वॉर्म-अप मैचों में पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मैच भी खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान को अपने दोनों वॉर्म-अप मैच और फिर वर्ल्ड कप के दो शुरुआती मैच इसी मैदान पर खेलने हैं। भारत में क्रिकेट खेलने के लिए बाबर पहली बार आए हैं और उनके लिए यह वॉर्म-अप मैच भी बढ़िया रहा है अभी तक। इस दौरान बाबर के जूते काफी सुर्खियों में हैं।
बाबर आजम के जूते पर इमोटीकॉन बना हुआ था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग बाबर के जूते की फोटो जमकर शेयर कर रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड वॉर्म-अप मैच की बात करें तो पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने शतक ठोका, वहीं कप्तान बाबर आजम ने 80 रनों की पारी खेली। रिजवान ने दमदार बैटिंग की और इस दौरान उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए। आगा सलमान को बैटिंग का मौका देने के लिए रिजवान शतक बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए।
PAK vs NZ वॉर्म-अप मैच से पहले बाबर-केन का ब्रोमांस हुआ वायरल- Video
वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावेदार कौन? गावस्कर ने नहीं लिया भारत का नाम
वॉर्म-अप मैचों में आप 15 खिलाड़ियों के साथ खेल सकते हैं। इस दौरान आप बैटिंग के लिए अपने ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजों को आजमा सकते हैं। पाकिस्तान के लिए इस मैच में इमाम उल हक के साथ पारी का आगाज अब्दुल्ला शफीक ने किया, जबकि फखर जमां को बैटिंग का मौका नहीं मिला। इमाम एक ही रन बनाकर आउट हुए जबकि शकील ने 14 रन बनाए। बाबर ने 84 गेंदों पर 80 रन बनाए। बाबर ने आठ चौके और दो छक्के लगाए। भारत में पहली बार बैटिंग करने उतरे बाबर ने जमकर लुत्फ उठाया।
[ad_2]