Vedanta to demerge five businesses into separate listed firms check detail – Business News India

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Vedanta demerge plan: अरबपति अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता ने डी-मर्जर का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। वेदांता अपने 5 कारोबार को अलग करेगी। जानकारी के मुताबिक कंपनी एल्युमीनियम, तेल, गैस, बिजली, स्टील कारोबार के लिए अलग-अलग कंपनी बनाएगी। वेदांता हरेक शेयर पर इन कंपनियों के एक-एक शेयर देगी। जो निवेशक पहले से ही वेदांता में दांव लगा रखे हैं, उन्हें ये शेयर मुफ्त में मिलेंगे।

कौन-कौन सी कंपनी होगी: वेदांता के डी-मर्जर की प्रक्रिया 12-15 महीनों में कंम्पलीट होने की उम्मीद है। इसके बाद वेदांता की जिन कंपनियों की लिस्टिंग होगी, वो वेदांता एल्युमीनियम, वेदांता ऑयल एंड गैस, वेदांता पावर, वेदांता स्टील एंड आयरल और वेदांता बेस मेटल्स हैं। बता दें कि वेदांता लिमिटेड पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड है।

शेयर में आया उछाल: इस बीच, अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाले वेदांता लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को लगभग 7 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। यह 2023 में स्टॉक के लिए सबसे बड़ी एक दिन की बढ़त थी। इसी के साथ वेदांता लिमिटेड के शेयर ने सात दिनों की गिरावट का सिलसिला भी तोड़ दिया। बीते दिनों शेयर ने 31 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट भी देखी थी। 

 

खबर अपडेट हो रही है।

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *