LPG cylinders price may cut further Rates will be updated on October 1st know what the trend says about the tenure of Modi government

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

LPG Price today: मोदी सरकार 30 अगस्त को घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Price) के दाम में 200 रुपये की कटौती कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दे चुकी है। इस कटौती से 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत दिल्ली में घटकर 903 रुपये रह गई। अक्टूबर से त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में एलपीजी की खपत बढ़ना तय है। एक अक्टूबर को एलपीजी के रेट भी अपडेट होंगे तो देखना यह है कि क्या सरकार कुछ और राहत दे सकती है? आइए देखते हैं कि मोदी के कार्यकाल में अक्टूबर महीने में क्या है एलपीजी सिलेंडर के रेट का ट्रेंड…

आईओसी की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 1 सितंबर 2014 को दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 901 रुपये था। अगले महीने 1 अक्टूबर 2014 को जब गैस के रेट अपडेट हुए तो उपभोक्ताओं को 21 रुपये की राहत देते हुए सिलेंडर का दाम 880 रुपये कर दिया है। ठीक 23वें दिन 3.50 रुपये की बढ़ोतरी कर सिलेंडर का भाव 883.50 रुपये कर दिया गया। इसके बाद अक्टूबर 2015 में एक बार फिर सरकार ने राहत दी और सितंबर 2015 के मुकाबले एलपीजी सिलेंडर 42 रुपये सस्ते होकर 517 रुपये पर आ गए। हालांकि, अक्टूर 2014 की तुलना में यह 366 रुपये सस्ता था।

अक्टूबर 2016 में 492 रुपये का था सिलेंडर

अक्टूबर 2016 में भी एलपीजी सिलेंडर के रेट में दो बार बदलाव किए गए। सितंबर 2016 में जहां दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 466.50 रुपये का था, वहीं एक अक्टूबर 2016 को 490 रुपये का हो गया और 28 अक्टूर को 492 रुपये। अगर बात करें 2017 की तो 1 सितंबर 2017 को 597.50 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर 1 अक्टूबर 2017 को 649 रुपये पर पहुंच गया। 

 एलपीजी सिलेंडर और मुफ्त राशन पर केंद्र सरकार की बड़ी तैयारी, हो सकता है यह ऐलान

2018 में 800 के पार पहुंचा सिलेंडर

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही और अक्टूबर 2018 में सिलेंडर 879 रुपये का हो गया। इससे पहले 1 सितंबर को जब रेट अपडेट हुए थे तो केवल 820 रुपये में एक सिलेंडर रिफिल हो रहा था। 2019 के चुनावों में प्रचंड जीत के साथ मोदी एक बार फिर पीएम बने। इस साल अक्टूबर में सिलेंडर की कीमत 605 रुपये रह गई। हालांकि, 1 सितंबर को यह 590 रुपये में मिल रहा था। इसके बाद सितंबर-अक्टूबर 2020 में घरेलू सिलेंडर के रेट 594 रुपये पर स्थिर रहे। साल 2021 में सिलेंडर की कीमत उछल कर 899 रुपये तक पहुंच गई। यह रेट 6 अक्टूर 2021 को अपडेट हुए थे।

6 अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में बदलाव 22 मार्च 2022 को हुआ और महंगा होकर 949.50 रुपये पर पहुंच गए। एक मार्च 2023 आते-आते घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1103 रुपये का हो गया। इसके बाद राहत मिली अगस्त में जब 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई। सितंबर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ। चुनावी साल में देखना यह है कि मोदी सरकार क्या उपभोक्ताओं को और राहत देने के मूड में है? अक्टूबर के ट्रेंड को देखते हुए इसकी संभावना कम ही लगती है।

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *