good morning messages wishes shayari to your friends in hindi

[ad_1]

सुबह होते ही इंसान अपने डेली रूटीन में लग जाता है। लेकिन लाइफ में कुछ लोग ऐसे होते हैं। जिनसे बात किए बिना या देखे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती। अगर आपकी लाइफ में भी किसी ऐसे इंसान की एंट्री हो चुकी है तो उसे इन प्यारे गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ अपनी याद दिलाएं और प्यार भरे अंदाज में गुड मॉर्निंग भी बोल दें। बस पढें ये शानदार गुड मॉर्निंग शायरी।

Best Good Morning Wishes

नई सुबह खुशियों का घेरा,

सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा

ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा

मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा

सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,

किसी अपने से बात हो तो खास होती है,

हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो तो,

खुशियाँ अपने आप साथ होती है.

वादा किया है तो ज़रूर निभाएँगे,

सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे,

हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,

तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे.

ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,

क्योंकि, ईश्वर वो नहीं देता,

जो आपको अच्छा लगता है,

बल्कि, ईश्वर वो देता है,

जो आपके लिए अच्छा होता है.

Good Morning

पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है,

ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है,

हो जाइए आप भी इनमे शामिल,

एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.

रात ने चादर समेट ली है,

सूरज ने किरणे बिखेर दी है,

चलो उठो और Thanks करो अपने भगवान को,

जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है

नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,

सारे दिन की झोली में कुछ छिपे हुए हैं राज़,

तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,

तो आओ यारों खुशी खुशी करें इस दिन का आगाज़।

रात ने चादर समेट ली है

सूरज ने किरणें बिखेर दी हैं,

चलो उठो और थैंक्स करो

अपने भगवान को, जिसने हमें

ये प्यारी सी सुबह दे दी है

अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,

और अच्छे विचार,

जिसके पास होते है,

उसे दुनिया की कोई भी ताकत

हरा नहीं सकती.

सुप्रभात

सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है,

चाँद को रात का मेहमान बनाया है,

कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे पैगाम का,

ठंडी हवाओ ने मुझे अभी बताया है.

रात जो गुज़री फिर महकती हुई सुबह आई,

धड़का ये दिल फिर आपकी याद आई,

हमने महसुस किया उस खुश्बू को,

जो आपको चूमकर हमारे पास आई.

ताज़ी हवा में फुलो की महक हो,

पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,

जब भी खोलो तुम अपनी पलके,

उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो

एक और सुबह जा रही जिंदगी की,

एक और दिन आ रहा जिंदगी का,

ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,

ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में.

आपका दिन मंगलमय हो

सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,

किसी अपने से बात होतो खास होती है,

हंस के प्यार से अपनो को,

गुड मॉर्निंग बोलो खुशी अपने आप साथ होती है

खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा,

फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा,

बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का,

जिसके बिना ये दिन है अधूरा.

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *