Anupriya Patel s husband Cabinet Minister Ashish Patel met with an accident the vehicle s wings flew even the airbag did not open

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अनुप्रिया पटेल के पति और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के साथ बुधवार की दोपहर हादसा हो गया। बाइक सवार को बचाने में अचानक आगे चल रही गाड़ी ने ब्रेक मारा और आशीष पटेल की गाड़ी तेज रफ्तार से टकरा गई। इससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि एयर बैग नहीं खुलने से आशीष पटेल भी चोटिल हो गए। उनके पैर और हाथ में चोट आई है। उन्हें मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल लाया गया है। वहां डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है। हादसा लखनऊ से मिर्जापुर आते समय प्रयागराज के मेजा के पास हुआ है।

योगी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल लखनऊ से मिर्जापुर अपने काफिले के साथ आ रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज के मेजा में काफिले के आगे अचानक एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार ने ब्रेक मारा तो आशीष पटेल का ड्राइवर भी अनियंत्रित हो गया और पीछे से जाकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आशीष पटेल की गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।  बताया जाता है कि गाड़ी का एयरबैग नहीं खुलने से आशीष पटेल भी चोटिल हो गए। 

हादसे की खबर अधिकारियों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। आशीष पटेल को दूसरी गाड़ी से मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया। आशीष के पहुंचने से पहले ही मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल में सीनियर डॉक्टर पहुंच गए। वहां उनकी जांच हो रही है। फिलहाल हाथ और पैर में चोट लगी है। उनका एक्सरे किया जा रहा है।

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *