Digikore Studios IPO subscribed 22 percent in first day gmp crossed 100 rupees mark

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

डिजिकोर स्टूडियोज आईपीओ (Digikore Studios IPO) को पहले दिन ही शानदार रिस्पॉस निवेशकों की तरफ से मिला है। कंपनी के आईपीओ को 22.50 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। रिटेल कैटगरी में डिजिकोर स्टूडियोज के आईपीओको 34.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 7.09 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स कैटगरी में 15.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, ग्रे मार्केट में भी कंपनी शानदार प्रदर्शन कर रही है। जीएमपी 100 रुपये के पार पहुंच गया है। 

1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, 40 रुपये के शेयर ने बदली किस्मत 

क्या है प्राइस बैंड? (Digikore Studios IPO Price Band)

डिजिकोर स्टूडियोज के आईपीओ का प्राइस बैंड 168 रुपये से 171 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 800 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1,36,800 रुपये का इंवेस्टमेंट करना ही होगा। कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 2,73,600 रुपये का निवेश कर सकता है। बता दें, डिजिकोर स्टूडियोज का आईपीओ निवेशकों के लिए 27 सितंबर यानी बुधवार तक खुला रहेगा। 

क्या है जीएमपी? (Digikore Studios IPO GMP Today)

ग्रे मार्केट में डिजिकोर स्टूडियोज आईपीओ का प्रदर्शन शानदार रहा है। ग्रे मार्केट में कंपनी आज 120 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। यानी अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक रहा तो डिजिकोर आईपीओ योग्य निवेशकों को लिस्टिंग के दिन 70 प्रतिशत का मुनाफा दे सकता है। जोकि निवेशकों के नजरिए से शानदार रहेगा। 

डिजिकोर स्टूडियोज के आईपीओ का साइज 30.48 करोड़ रुपये का है। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 29 सितंबर और लिस्टिंग 4 अक्टूबर 2023 को संभव है। बता दें, डिजिकोर स्टूडियोज आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में होगी। 

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *