[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
छोटे शेयरों (एसएमई स्टॉक्स) की बेहिसाब तेजी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की चिंता बढ़ा दी है। मार्केट रेगुलेटर, एसएमई स्टॉक्स के लिए एएसएम (ASM या एडिशनल सर्वेलांस मेजर्स) और T2T फ्रेमवर्क लाने पर विचार कर रहा है। सीएनबीसी आवाज की रिपोर्ट में यह बात सूत्रों के हवाले से कही गई है। सूत्रों ने बताया है कि एसएमई स्पेस में सट्टेबाजी या अटकलबाजी से जुड़ी गतिविधियों को रोकने के लिए ऐसा करने की तैयारी है, क्योंकि एसएमई स्पेस में रिटेल इनवेस्टर्स की बढ़ती हिस्सेदारी चिंता का विषय बन रही है।
BSE और NSE से बात कर रहा मार्केट रेगुलेटर
मार्केट रेगुलेटर सेबी का मानना है कि एसएमई स्टॉक्स में मार्केट मैन्युपुलेशन की ज्यादा संभावना है और सेबी इन फेमवर्क्स को लागू करने के लिए बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) से बात कर रहा है। श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स के 9 करोड़ रुपये के SME IPO को 2700 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन मिला। IPO में ऑफर किए गए शेयरों का यह 450 गुना है। साल 2023 में NSE और BSE में अब तक टोटल 135 SME आईपीओ आए हैं, जिनमें से 85 में फायदा हुआ है। वहीं, 20 में निवेशकों को नुकसान हुआ। वहीं, अगले 10 दिन में 13 SMI आईपीओ कतार में हैं।
यह भी पढ़ें- खुलते ही इस IPO पर टूटे निवेशक, ₹56 प्राइस बैंड, जीएमपी में तगड़ी तेजी
SME IPO में आ रही ताबड़तोड़ तेजी
हाल में आए बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो (Basilic Fly Studio) के आईपीओ में शेयर का भाव 97 रुपये था। कंपनी के शेयर 11 सितंबर 2023 को 284.55 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। अभी कंपनी के शेयर 311.8 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी, बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के शेयरों पर 222 पर्सेंट का फायदा है। वहीं, मेशन वाल्व्स का आईपीओ प्राइस 102 रुपये था। कंपनी के शेयर 21 सितंबर 2023 को 203.45 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों का करेंट प्राइस 213.6 रुपये है। यानी, मेशन वाल्व्स के शेयर 110 पर्सेंट के फायदे पर हैं।
SME स्टॉक्स में इस साल अब तक 1292% तक तेजी
अगर 2023 के टॉप SME परफॉर्मर्स की बात करें तो बॉम्बे मीट्रिक्स के शेयरों ने इस साल अब तक 1292 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, सालासर एक्सटीरियर के शेयरों में 600 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, ग्लोब इंटरनेशनल के शेयर 548 पर्सेंट चढ़ गए हैं। जबकि गोल्डस्टार पावर और माइंडपूल टेक के शेयर क्रमशः 531 पर्सेंट और 325 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
[ad_2]