India vs Sri Lanka live score Asian games 2023 womens Cricket final match 25th sep who will win gold medals latest updates in hindi

[ad_1]

India Women vs Sri Lanka Women, Asian Games 2023 Final Live Score: इंडिया वर्सेस श्रीलंका एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट स्पर्धा का गोल्ड मेडल मैच हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हो गई है जो दो मैच के बैन के बाद वापस प्लेइंग 11 में आ रही है। भारतीय महिला टीम की नजरें गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने पर होगी। भारतीय महिला टीम अभी तक किसी भी इवेंट में गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई है। आखिरी बार जब कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा और टीम उस समय सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही थी। मगर इस बार एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नजरें गोल्ड मेडल पर होगी।

IND W vs SL W Live Score Updates in Hinid

11:25 AM: India Women vs Sri Lanka Women Live Score- भारत और श्रीलंका दोनों टीमें मैदान पर राष्ट्रगान के लिए उतर चुकी है। पहले दर्शकों से सभी खिलाड़ियों का परिचय कराया जा रहा है।

11:14 AM: India vs Sri lanka Live Score- इंडिया वर्सेस श्रीलंका प्लेइंग 11

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़

श्रीलंका महिला: चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विशमी गुणरत्ने, निलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, ओशादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, इनोशी प्रियदर्शनी, कविशा दिलहारी, सुगंधिका कुमारी

11:10 AM: India vs Sri lanka Live Score- इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। यह फैसला थोड़ा हैरान कर देने वाला है। बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम में वापसी हो गई है। वह दो मैच के बैन के चलते प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थीं।

10:40 AM: India vs Sri lanka Live Score- टॉस जीतने वाली टीम क्या फैसला लेती है यह देखना दिलचस्प होगा। गेंद ने कल और आज के पहले गेम में काफी स्पिन ली, जिससे संकेत मिलता है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा बल्लेबाजी कठिन हो सकती है। हालांकि, बाद में बल्लेबाजी करने का फायदा यह है कि उन्हें पता होगा कि वास्तव में क्या टारगेट है। दोनों सेमीफाइनल लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते, बांग्लादेश ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए कांस्य पदक मैच जीता।

10:20 AM: India vs Sri lanka Live Score- दो मैच के बैन के बाद हरमनप्रीत कौर की टीम में वापसी हो रही है। आज स्मृति मंधाना की जगह वह टीम इंडिया की कप्तानी करती नजर आएंगी।

10:10 AM: India vs Sri lanka Live Score- इंडिया और श्रीलंका का एशिया गेम्स में अभी तक प्रदर्शन लाजवाब रहा है। दोनों टीमों की नजरें आज गोल्ड मेडल पर होगी। हारने वाली टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा।

भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, अंजलि सरवानी, बेरेड्डी अनुषा, उमा छेत्री

श्रीलंका महिला टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, निलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, इनोका राणावीरा, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, इनोशी प्रियदर्शनी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी , इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *