Asian Games 2023 day 2 live Updates India Medal tally India vs Sri Lanka Cricket Match live

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Asian Games 2023 Day 2 LIVE: चीन के हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्स 2023 का आज यानी सोमवार 25 सितंबर को दूसरा दिन है। भारत के पदकों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। पहले दिन भारत ने 5 पदक अपने नाम किए। दूसरे दिन भारत को पहला पदक रोइंग टीम ने दिलाया और दूसरा पदक एयर राइफल टीम ने दिलाया। वहीं, रोइंग टीम ने एक और पदक जीता और इसी तरह 10 मीटर एयर राइफल में एक और कांस्य पदक भारत को मिला। रोइंग टीम आज दो ब्रॉन्ज और एयर राइफल टीम एक गोल्ड और एक कांस्य पदक जीतने में सफल हुई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास गोल्ड मेडल जीतने का पूरा मौका है। अन्य इवेंट्स में भी भारत स्वर्ण पदक जीत सकता है। आज की अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ…

ऐश्वर्य तोमर ने शूटिंग मेंस 10 मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। इससे पहले वे टीम के साथ गोल्ड मेडल भी देश को दिला चुके हैं। इस तरह शूटिंग में ये दिन का दूसरा पदक है। 

भारत को दूसरे दिन का तीसरा मेडल रोइंग टीम ने ही दिलाया। सतनाम, परमिंदर, जैकर और सुखमीत की क्वॉडरपल टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। इस तरह भारत ने अब तक 5 मेडल रोइंग में अपने नाम कर लिए हैं। 

दूसरे दिन भारत को पहला मेडल रोइंग में मिला, जबकि जल्द ही दूसरे मेडल का भी ऐलान हो गया, जो गोल्ड था। भारत को रोइंग टीम ने ब्रॉन्ज और 10 मीटर एयर राइफल टीम ने गोल्ड मेडल जिताया। रोइंग में जसविंदर, भीम, पुनीत और आशीष की टीम ने कांस्य पदक दिलाया। वहीं, मेंस 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश पंवार, रुद्राक्ष पाटिल और ऐश्वर्य तोमर चीन को पछाड़कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।  

रोइंग में भारत को अभी तक आज कोई पदक नहीं मिल सका है। भारत के बलराज पनवर चौथे नंबर पर आए। वे ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए। 

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *