Woman in US was extorting money in the name of Infosys Chairperson Sudha Murthy case registered in Bengaluru – India Hindi News

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Infosys फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने नाम के गलत इस्तेमाल को लेकर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कराई गई है कि अमेरिका में आयोजित होने वाले दो कार्यक्रमों में उनके नाम का इस्तेमाल कर प्रचार किया जा रहा है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मूर्ति की एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट ममता संजय की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। एक मामला कन्नड़ कूट ऑफ नॉर्दर्न कैलिफोर्निया (KKNC) से जुड़ा हुआ है। KKNC 50वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए मूर्ति को न्योता दिया गया था। हालांकि, कुछ कारणों के चलते उन्होंने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया था।

मूर्ति को जानकारी मिली कि कार्यक्रम के प्रचार में इस्तेमाल की जा रही सामग्री में उनके नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। खबर है कि KKNC इन्फोसिस चेयरपर्सन को अपनी चीफ गेस्ट के तौर पर दिखा रहा था। KKNC आयोजकों की ओर से मूर्ति को जानकारी दी गई कि लावण्या नाम की महिला मूर्ति की पीए होने का दावा कर रही है और उनके कार्यक्रम में पहुंचने की पुष्टि की है।

वहीं, एक अन्य मामला मूर्ति के नाम पर राशि वसूलने से जुड़ा हुआ है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि श्रुति नाम की महिला ने यह कहकर लोगों से 40 डॉलर लिए हैं कि मूर्ति 26 सितंबर को अमेरिका में कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस घटना की जानकारी लगते ही मूर्ति की टीम हरकत में आई और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने लावण्या और श्रुति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, दोनों महिलाओं के ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है।

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *