[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
India vs Australia दूसरे वनडे के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर भारतीय टीम की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए लिखा आगामी वर्ल्ड कप 2023 में जो टीम भारत को चित करने में कामयाब रहेगी वह खिताब जीतेगी। वॉन का यह ट्वीट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी देखने के बाद आया। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतकों और कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 399 रन बोर्ड पर लगाए थे। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर भी था।
भारतीय बल्लेबाजी देख गदगद हुए माइकल वॉन टीम इंडिया की तारीफ करने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने लिखा कि भारतीय पिचों पर भारत की बल्लेबाजी लाइन अप बेहुदा है, उन्होंने यह भी कहा कि जो भी टीम भारत को वर्ल्ड कप में हराएगी वह खिताब जीतेगी। बता दें, वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है।
वर्ल्ड कप 2023 में नंबर वन वनडे टीम के तौर पर उतरेगा भारत, क्या ये वाला लक बनाएगा चैंपियन?
वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘यह मेरे लिए बिल्कुल स्पष्ट है.. जो भी भारत को हराएगा, वह विश्व कप जीतेगा.. भारतीय पिचों पर भारत की बल्लेबाजी लाइन हास्यास्पद है.. साथ ही उनके पास गेंदबाजी के सभी विकल्प शामिल हैं.. अब केवल प्रेशर ही है जो उन्हें रोक सकता है।’
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया ये महारिकॉर्ड, अनिल कुंबले और कपिल देव रह गए पीछे
बात मुकाबले की करें तो, 400 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बारिश ने मैदान पर दस्तक दी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को DLS के तहत 33 ओवर में 317 रनों का नया लक्ष्य मिला था। इस स्कोर के सामने कंगारू टीम 28.2 ओवर में 217 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने 99 रनों (DLS) से यह मैच जीता। गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी चमकी जिन्होंने 3-3 विकेट चटकाए।
[ad_2]