Vishnusurya Projects and Infra IPO open on 29 September price band 68 rupees check gmp – Business News India

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Vishnusurya Projects and Infra IPO Details: अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। अगले सप्ताह निवेश के लिए एक और आईपीओ ओपन होने जा रहा है। यह आईपीओ विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स और इंफ्रा (Vishnusurya Projects and Infra IPO) का है। आइए जानते हैं डिटेल में…

कब खुल रहा यह इश्यू

विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स और इंफ्रा आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा और 4 अक्टूबर को बंद होगा। विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स और इंफ्रा आईपीओ के जरिए ₹50 करोड़ जुटाने के लिए एक एनएसई एसएमई (NSE SME) आईपीओ है। विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स और इंफ्रा आईपीओ का प्राइस बैंड ₹68 तय किया गया है।

यह भी पढ़ें- 9 बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट हुआ तय, ₹12 का है शेयर 

क्या चल रहा GMP?

विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स और इंफ्रा का आईपीओ आज 24 सितंबर को ग्रे मार्केट में 30 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 98 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, जिन्हें यह शेयर अलॉट होगा उन्हें पहले ही दिन 45% तक का मुनाफा हो सकता है। बता देंक कि इस आईपीओ का संभावित अलॉटमेंट डेट 9 अक्टूबर है। इसकी लिस्टिंग 12 अक्टूबर को हो सकती है। 

कंपनी का कारोबार

विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रा को साल 1996 में निर्माण एनालिस्ट, सर्विस प्रोवाइडर, ठेकेदारों, सप्लायर्स और सलाहकारों की एक छोटी और समर्पित टीम के साथ जिम्मेदार भविष्य के निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए शामिल किया गया था। प्रमोटर और प्रमोटर समूह की इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (ईपीसी), खनन, शिक्षा, प्रौद्योगिकी, जोखिम शमन, मीडिया, कंसल्टेंसी, ड्रोन आदि में फैले विविध व्यवसायों में रुचि है।

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *