[ad_1]
India vs Australia Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलियाई खेमे में काफी बदलाव हुआ है। पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं। वहीं मिशेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस जैसे खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है। वहीं बात भारत की करें तो जसप्रीत बुमराह को दूसरे वनडे से रेस्ट दिया गया है उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। मोहम्मद सिराज दूसरा वनडे भी नहीं खेल रहे हैं।
IND vs AUS 2nd ODI Live Score Online Updates in Hindi
IND 15/0 (3)
1:44 PM: पहले ओवर में रन लीक करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबाजी, अगले दो ओवर में खर्च किए मात्र दो रन। गायकवाड़ 8 तो गिल 2 रन बनाकर क्रीज पर।
1:35 PM: भारत की अच्छी शुरुआत, पहले ओवर से स्पेंसर जॉनसन ने खर्च किए 13 रन। इस ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने दो चौके लगाए। दूसरे छोर से जोश हेजलवुड गेंदबाजी करेंगे।
1:29 PM: शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी भारतीय पारी का आगाज करने मैदान पर उतर चुकी है। पिछले मैच की तरह इस बार भी टीम को उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी।
1:08 PM: स्पेंसर जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं।
1:04 PM: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे की प्लेइंग 11-
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन
1:00 PM: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पैट कमिंस की जगह आज स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह को दूसरे वनडे से रेस्ट दिया गाय है।
12:31 PM: बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को लेकर ताजा अपडेट दिया है कि वह टीम के साथ इंदौर नहीं पहुंचे हैं। उन्हें टीम मैनेजमेंट ने रेस्ट दिया है। उनकी जगह मुकेश कुमार को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बुमराह तीसरे वनडे के लिए राजकोट में टीम से जुड़ेंगे।
11:50 AM: श्रेयस अय्यर और आर अश्विन के पास आज इंप्रेस करने का आखिरी मौका हो सकता है, अगर आज यह खिलाड़ी परफॉर्म नहीं कर पाते तो तीसरे वनडे में रोहित शर्मा इनको रिप्लेस कर सकते हैं।
11:20 AM: स्टीव स्मिथ इस मैदान पर रविंद्र जडेजा के लिए काल साबित हो सकते हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर का जड्डू के खिलाफ औसत 188 का तो स्ट्राइक रेट 120.5 का रहा है।
10:45 AM: होल्कर स्टेडियम में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक ही पारी खेली है और इस दौरान उन्होंने 78 गेंदों पर 112 रन ठोके थे। यह पारी उन्होंने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी।
10:20 AM: इंदौर का होल्कर स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां फैंस को खूब चौके-छक्कों की बर्सात देखने को मिलती है। आज भी फैंस को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच में हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने की उम्मीद होगी।
9:40 AM: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11-
इंडिया प्लेइंग 11: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेट कीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा
9:00 AM: इंडिया की नजरें आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की पोजिशन को भी मजबूत करने पर होगी। अगर आज भारत को हार मिलती है तो उनसे नंबर-1 वनडे टीम का ताज छिन जाएगा।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम कई अहम खिलाड़ियों के अनफिट होने से परेशान है। मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड पहले वनडे में मैदान पर नहीं उतरे। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन तीन में से दूसरे मैच में कोई खेलेगा या नहीं? स्टार्क और हेजलवुड की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण काफी साधारण नजर आया। भारत ने मोहाली में 277 रन का लक्ष्य आसानी से 48.4 ओवर में चेज कर लिया। स्पिनर एडम जम्पा ने दो शिकार किए थे। हालांकि, कंगारू सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन अच्छी लय में दिखे।
भारतीय स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, एडम जम्पा, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, तनवीर संघा, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, ग्लेन मैक्सवेल, स्पेंसर जॉनसन।
[ad_2]