Suzlon Energy Promoters released 97 crore pledged Share company Stock rallied 259 percent in 6 month – Business News India

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर रॉकेट से भाग रहे हैं। सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 28.28 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर गुरुवार को 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 29.41 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ी खबर की वजह से आ रही है। दरअसल, कंपनी के प्रमोटर्स ने गिरवी रखे गए अपने कुछ शेयर छुड़ाए हैं। 

प्रमोटर्स ने गिरवी रखे 97.1 करोड़ शेयर छुड़ाए

सुजलॉन एनर्जी के प्रमोटर्स ने 97.1 करोड़ गिरवी शेयरों को छुड़ाया है। कंपनी ने SBICAP ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड से यह गिरवी शेयर छुड़ाए हैं। प्रमोटर्स की तरफ से छुड़ाए गए शेयर टोटल इक्विटी का 7.1 पर्सेंट है। गिरवी शेयर 28 सितंबर 2023 को रिलीज किए गए हैं। कंपनी की तरफ से 14 अगस्त को साझा किए गए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, प्रमोटर्स की कंपनी में 13.3 पर्सेंट हिस्सेदारी है, जो कि करीब 180 करोड़ शेयरों के बराबर है। इस हिस्सेदारी में से करीब 81 पर्सेंट या 146 करोड़ शेयर गिरवी रखे हुए थे।

यह भी पढ़ें- ₹67 पर लिस्ट हुआ यह IPO, पहले दिन मुनाफा कमाने के बाद धड़ाधड़ शेयर बेचने की मची होड़ 

सुजलॉन के शेयरों में 6 महीने में 259% का उछाल

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 259 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 5 अप्रैल 2023 को 8.12 रुपये पर थे, जो कि 5 अक्टूबर 2023 को 29.41 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 25 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। 5 दिन में विंड एनर्जी कंपनी के शेयर करीब 14 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 29.41 रुपये है। वहीं, सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6.60 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- कमाल का शेयर: तीन दिन से धमाल मचा रहा करोड़पति बनाने वाला यह शेयर

 

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *