Khalistan graffiti seen outside government office in Dharamshala himachal pradesh

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Himachal Pradesh : देश की सुरक्षा एजेंसियां पिछले कुछ दिनों से खालिस्तान और गैंगस्टरों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हैं। इस बीच हिमाचल प्रदेश में खालिस्तानी समर्थकों ने बड़ी दुस्साहस को अंजाम दिया है। कांगड़ा जिले के धर्मशाला में सरकारी कार्यालय की दीवार पर खालिस्तानियों के समर्थन में बातें लिखी गई थीं। सरकारी कार्यालय की दीवार पर खालिस्तानी भित्ति चित्र देखे जाने के बाद यहां हड़कंप मच गया है। धर्मशाला पुलिस ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। पुलिस ने इस मामले में तुरंत ऐक्शन लिया है। पुलिस ने दीवारों को पेंट करा कर स्लोगन मिटा दिये हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

दीवार पर खालिस्तानी जिंदाबाद और खालिस्तान के समर्थन में कई अन्य बातें लिखी गई थीं। जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि प्रशासन ने इस दीवार को पेंट कराया है और इसे मिटाया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मशाला जल शक्ति विभाग के कार्यालय की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में यह नारे स्प्रे पेंट से लिखे गए थे। 

यहां आपको याद दिला दें कि कुछ ही दिनों पहले खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक कथित वीडियो में कहा था कि क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारत उसके निशाने पर होगा। जानकारी के मुताबिक, धर्मशाला में भी विश्व कप के 5 मैचों का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन इस बीच इन खालिस्तानी समर्थन नारों के दीवार पर लिखे जाने से यहां पुलिस चौकन्नी हो गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि सरकारी दफ्तर की दीवार पर किसने खालिस्तान के समर्थन में यह स्लोगन लिखे हैं। 

सरकारी कार्यालय के CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

बताया जा रहा है कि एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में बातें लिखे जाने की जानकारी दी थी। जिसके बाद आलाधिकारी समेत पुलिस की टीम यहां पहुंची थी। अफसरों की मौजूदगी में इस नारे को मिटाया गया था। पुलिस विभाग के कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि ऐसा कृत्य करने वालों तक पहुंचा जा सके। 

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *