19th Asian Games 2023 Day 10 Live Updates India vs Nepal Cricket Match Live Score India Schedule Medals Tally Online Updates in Hindi

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

19th Asian Games 2023 Day 10 Live Updates: एशियन गेम्स 2023 के 10वें दिन भारत क्रिकेट और कबड्डी की शुरुआत करेगा। टीम इंडिया की क्रिकेट में भिड़ंत नेपाल से तो कबड्डी में बांग्लादेश से होगी। वहीं वुमेंस हॉकी में भारत हॉन्ग कॉन्स से मुकाबला होगा। इनके अलावा एथलेटिक्स और मुक्केबाजी में भारतीय खिलाड़ियों पर हर किसी की नजरें रहेंगी।  (Asian Games 2023 India Schedule Day 10)

Asian Games 2023 India Medals Tally Live:

कुल मेडल- 60| गोल्ड- 13, सिल्वर- 24, ब्रॉन्ज- 23

Asian Games India Events Live Updates in Hindi

6:09 AM Asian Games Live Day 10: भारतीय पुरुष टीम भी आज नेपाल के खिलाफ एशियन गेम्स में अपने अभियान का आगाज कर रही है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

6:06 AM Asian Games Live Day 10: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश कबड्डी मैच शुरू हो गया है और भारत ने कुछ ही मिनटों में 3-0 की बढ़त बना ली है।

भारतीय टीम- पवन कुमार सहरावत, नितेश कुमार, परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, नितिन रावल, सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज, सचिन तंवर, अर्जुन देशवाल, असलम इनामदार, आकाश शिंदे और नवीन कुमार गोयत।

5:40 AM Asian Games Live Day 10: एशियन गेम्स 2023 के 10वें दिन की शुरुआत भारत कबड्डी से करेगा। पुरुष टीम का सामना 6 बजे बांग्लादेश से होगा। वहीं इसके ठीक आधे घंटे बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम नेपाल के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी।

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *