delhi mausam ki khabar delhi weather suffer from smog again imd says morning fog for 3 days

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Delhi Weather Update: दिल्ली से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई हो चुकी है। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है। अब सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जाने लगी है। हालांकि दोपहर में चटख धूप के कारण दिल्लीवासियों को हल्की गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में मौसम का यही रुख इस हफ्ते बरकरार रहने वाला है। हालांकि हल्की ठंड से दिल्ली में अगले तीन दिन तक सुबह में हल्की धुंध हो सकती है।

वहीं दोपहर में धूप खिली रहेगी। दिल्ली में छह दिनों तक अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। अधिकतम आर्द्रता 93 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 28 फीसदी रही। मौसम में छह दिनों तक बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

मौसम विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह में अगले तीन दिन हल्की धुंध हो सकती है, लेकिन दोपहर में धूप निकलेगी और इससे गर्मी बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह एवं शाम में तापमान सामान्य रहेगा। न्यूनतम तापमान अगले कुछ दिनों तक 21 से 22 डिग्री रहेगा। दिल्ली में हवा की रफ्तार 6 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है। छह अक्तूबर को अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है।

वैसे दिल्ली एनसीआर के इलाकों में ठंड सुबह और शाम को अपना एहसास कराने लगी है। रात को एसी बंद करने पड़ रहे हैं और चादर का भी इस्तेमाल करना पड़ रहा है। हालांकि दिन के वक्त तेज धूप से मौसमी संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में कुछ दिनों तक थोड़ी गर्मी पड़ेगी लेकिन मौसम सुहाना बना रहेगा। आने वाले दिनों में पराली जलाने की घटनाओं में भी तेजी आने के संकेत हैं। इसको लेकर दिल्ली सरकार ने अभी से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। 

दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए रविवार से ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू कर दिया गया है। दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 140 दर्ज की गई जो मध्यम श्रेणी में आती है। दिल्ली में जैसे ही वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से ज्यादा हुआ। ग्रैप का पहला चरण लागू हो जाएगा। दिल्ली में हर साल पहली अक्तूबर से लेकर सर्दियां खत्म होने तक ग्रैप लागू रहता है। साथ ही प्रदूषण रोकने के लिए संबंधित एजेंसियां निगरानी शुरू कर देती हैं। वैसे इस बार यदि हवा का रुख और इसकी रफ्तार ठीक रही तो दिल्ली वालों को स्मॉग से नहीं जूझना पड़ेगा। 

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *