it was not less than on road rape i begged them said archana gautam after manhandled near congress office delhi

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Archana Gautam : दिल्ली में अपने साथ ही हिंसा और मारपीट के बाद अब अर्चना गौतम ने बताया है कि घटना दिन क्या कुछ हुआ। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस से काफी मशहूर हो चुकीं अर्चना गौतम का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नजर आ रहा है कि कांग्रेस दफ्तर के बाहर किस तरह उनके साथ बदसलूकी हुई थी। अर्चना गौतम 29 सितंबर को दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में पहुंची थीं। अर्चना ने बताया कि मारपीट और अभद्रता के दौरान वो सड़क पर एक तरफ पार्क किये गये कारों की तरफ दौड़ रही थी ताकि वो इन कारों के पीछे छिप सकें। उन्होंने कहा कि बदसलूकी करने वालों ने उनके बाल खींचे थे और यह किसी ऑन-रोड रेप से कम नहीं था। 

हाल ही में News 18 से बातचीत में अर्चना गौतम ने कहा कि 29 सितंबर की घटना में उनके पिता, ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गये। अर्चना गौतम ने साक्षात्कार में कहा, ‘उनलोगों ने हमें कार्यालय के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी और दरवाजे नहीं खोले। हमें बताया गया कि ऊपर से आदेश है कि आपको अंदर जाने की अनुमति नहीं है। मुझे इसकी वजह पता नहीं।’

अर्चना ने आगे कहा, ‘मैं वहां से बच गई और किसी ने मेरी जिंदगी बचाई। मैं सिर्फ उन्हें बधाई देने गई थी। मुझे उम्मीद थी कि मेरा अच्छे से स्वागत किया जाएगा क्योंकि बिग बॉस खत्म होने के बाद मैं कार्यालय गई नहीं थी। वहां कुछ महिलाएं भी थीं जिन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की। मुझे आश्यर्य है कि कैसे उन्हें दया नहीं आई?’

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *