Indian Air Force ALH Dhruv helicopter made precautionary landing near Bhopal

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Bhopal News :  मध्य प्रदेश के भोपाल में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ALH Dhruv की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की वजह से उसकी इरमजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में सवार क्रू के सभी सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में छह जवान सवार थे। हवा में ही हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है। इसके बाद भोपाल से करीब 60 किलोमीटर दूर एक मैदान में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करानी पड़ी। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर को बैरसिया के डूंगरिया गांव में बने एक डैम के पास लैंड कराया गया है। 

इधर सूचना मिलने के वाद सेना के इंजीनियर और टेक्निशयन को मौके पर रवाना किया गया है। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि हेलीकॉप्टर को एक खेत में उतारा गया है। हेलीकॉप्टर के आसपास कई लोग भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ जवान भी नजर आ रहे हैं। बहरहाल अब हेलीकॉप्टर की जांच के लिए टीम वहां पहुंच रही है।  

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *