Chhattisgarh Election Survey Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Opinion Poll Kiski Banegi Sarkar BJP Congress Seat

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Chhattisgarh Election Survey: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों के पहले ही कयासों का दौर शुरू हो गया है। एक तरफ बीजेपी कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर जोरशोर से प्रचार-प्रसार में जुटी है। वहीं, सत्ताधारी कांग्रेस लगातार जमीन स्तर से कार्यकर्ताओं को जोड़ने में लगी है। कांग्रेस ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 15 साल तक सत्ता में काबिज रहने वाली बीजेपी को बेदखल, जोरदार वापसी की थी। इसी बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर PEACS मीडिया  और न्यूज़ 24 ने चौंकाने वाला सर्वे किया है। ताजा सर्वे के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी को झटका लग सकता है। 

ताजा सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 55 से 60 सीटें मिलने के आसार है। जबकि बीजेपी मात्र 30 से 35 सीट पर सिमटती नजर आ रही है। इसके अलावा अन्य के खाते में एक से तीन सीटें जा सकती हैं। वहीं, अगर वोट शेयर की बात करें तो प्रदेश में कांग्रेस को 2018 में 43 प्रतिशत वोट मिले थे। इस बार 45.1 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा 46 है।

ये भी पढ़ें: MP Election Survey: मध्य प्रदेश में किस पार्टी की सरकार? सर्वे से बीजेपी चिंतित; कांग्रेस को भी लगा झटका!

वोट शेयर में बीजेपी को फायदा 

वैसे तो इस सर्वे को देखकर बीजेपी बीजेपी को झटका लग सकता है। लेकिन इस बात से नाकारा नहीं जा सकता कि बीजेपी 2018 विधानसभा चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेगी। पिछले चुनाव में बीजेपी को मात्र 33 फीसदी वोट मिले थे, जो इस बार 38.9 फीसदी तक होने के आसार हैं। वहीं, अन्य का वोट शेयर घटेगा। पिछले चुनाव में अन्य को 24 फीसदी वोट मिले थे, इस बार वोट शेयर में गिरावट आ सकती है। महज 16 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

पिछले चुनाव में भी हारी थी बीजेपी

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार कांग्रेस से हार गई थी। 15 वर्ष तक सत्ता में रही भाजपा को इस चुनाव में केवल 15 सीटें ही मिल सकी थीं। कांग्रेस ने राज्य की 90 में से 68 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस के पास वर्तमान में 71 सीटें हैं।

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *