[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Asian Games 2023 Day 7 Live Score Updates: एशियन गेम्स 2023 के 7वें दिन भारत की नजरें मेडल टैली में आगे बढ़ने पर है। भारत अभी तक 8 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 33 मेडल जीत चुका है। आज एक्शन में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मीराबाई चानू नजर आएगी। साथ ही टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन 75kg कैटेगिरी में अपना बाउट जीतकर मेडल पक्का करना चाहेगी। टेनिस में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की मिक्स डबल्स की जोड़ी गोल्ड मेडल मैच खेलने उतरेगी। वहीं आज ही के दिन दो बार इंडिया वर्सेस पाकिस्तान जंग देखने को मिलेगी। पहले मेंस स्क्वॉश फाइनल में भारत पाकिस्तान से भिड़ेगा, फिर इन दो चिर-प्रतिद्वंदी देशों की भिड़ंत मेंस हॉकी मैच में होगी। (देखें एशियन गेम्स 2023 7वें दिन का पूरा शेड्यूल)
Asian games 2023 india medals live:
कुल मेडल: 33| गोल्ड: 8, सिल्वर: 12, ब्रॉन्ज: 13
Asian Games Live Updates in Hindi
6:17 AM Asian Games 2023 Day 7 Live: शूटिंग में आज भारत का एकमात्र इवेंट 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम का है। इसमें सरबजोत सिंह और दिव्या सुब्बाराजू हिस्सा लेंगे। आज इनसे भी मेडल की उम्मीद होगी। भारत शूटिंग में अभी तक सबसे अधिक 18 मेडल जीत चुका है।
6:00 AM Asian Games 2023 Day 7 Live: एथलेटिक्स में दिन की शुरुआत श्रीशंकर मुरली और जेस्विन एल्ड्रिन मेंस लॉन्ग जंप से करेंगे। उनका क्वालिफिकेशन राउंड कुछ ही देर में शुरू होगा।
5:42 AM Asian Games 2023 Day 7 Live: आज एथ्लेटिक्स के अलावा बॉक्सिंग और वेटलिफ्टिंग के इवेंट पर भारतीय फैंस की नजरें रहेंगी।
5:40 AM Asian Games 2023 Day 7 Live: एशियन गेम्स 2023 7वें दिन की शुरुआत गोल्फ से हो चुकी है। मेंस और वुमेंस टीम के अलावा व्यक्तिगत इवेंट जारी है।
[ad_2]